कोरोना को लेकर बिहार सरकार अलर्ट, होली मिलन समारोहों पर लगाई रोक

By: Pinki Tue, 16 Mar 2021 09:43:37

कोरोना को लेकर बिहार सरकार अलर्ट, होली मिलन समारोहों पर लगाई रोक

बिहार पर बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य में होली पर्व को लेकर आयोजित होने वाले सामूहिक होली मिलन समारोह पर रोक लगा दी गई है। यह फैसला सोमवार को हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया। राज्य के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखकर इस बार सार्वजनिक स्थलों पर होली मिलन समारोह नहीं होगा। इसको लेकर सरकार की तरफ से सभी जिलों के डीएम और एसपी को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डीएम, सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि वो सार्वजनिक स्थलों पर होली मिलन समारोह की अनुमति नहीं देंगे। होली प्रदेश का सबसे बड़ा पर्व है और यही कारण है कि इस पर्व में बिहार से बाहर रहने वाले लोग बड़ी तादाद में प्रदेश आते हैं लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर सरकार कुछ अहम फैसले भी ले सकती है, ऐसा माना जा रहा है।

इन तीनों राज्यों से आने वालों की होगी कोरोना जांच

स्वास्थ्य विभाग ने भी सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि महाराष्ट्र, केरल और पंजाब समेत अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच करायी जाए। सभी एयरपोर्ट पर इन तीनों राज्यों से आने वाले यात्रियों की अनिवार्य रूप से जांच की जाए। बुधवार से बिहार में यह व्यवस्था लागू करायी जाएगी। इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों, यातायात साधनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क के इस्तेमाल से जुड़े निर्देशों का पालन कराने का भी निर्देश सरकार की तरफ से फिर से जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़े :

# IND VS ENG T20: कोरोना का डर, खाली स्टेडियम में होंगे भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज के बाकी 3 मैच

# Coronavirus: पंजाब में बोर्ड परीक्षाएं टली, नागपुर में लॉकडाउन, इंदौर और भोपाल में लग सकता है नाइट कर्फ्यू

# कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच PM मोदी ने फि‍र बुलाई बैठक; केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा - लोगों की लापरवाही से बढ़ रहे केस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com